दिल्ली आबकारी नीति मामला: सीबीआई मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था
- सीबीआई मामले में हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी
- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जुलाई को सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ गई है। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। जिसमें सीबीआई वाले मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि, इससे पहले भी कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा था।
वहीं दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। तीनों को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को तय की है।
इससे पहले भी बढ़ी हिरासत
मालूम हो कि, सीएम केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था और वे 21 मार्च से जेल में बंद हैं। मार्च में जेल में बंद होने के बाद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी, यह राहत 1 जून तक थी, जिसके बाद केजरीवाल ने 2 जून को वापस सरेंडर कर दिया था।
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कई बार जमानत मिलने की संभावना जताई गई, लेकिन केजरीवाल को कोर्ट की आरे से लगातार झटका लगा। जुलाई में इससे पहले केजरीवाल को 12 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा था। उनकी न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई थी।
तिहाड़ जेल में हैं तीनों नेता
यहां बता दें कि, शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्तमान में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके अलावा आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कई आप नेता भी इसी जेल में बंद हैं। साथ ही बीआरएस नेता के कविता भी इसी जेल में बंद हैं। इस मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Created On :   25 July 2024 11:43 AM IST