Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 27 Dec 2024 4:36 PM IST
पंजाब बस हादसा
बठिंडा के कोटशमीर रोड पर हुआ बस हादसा, दो लोगों की मौत, कई यात्री जख्मी
- 27 Dec 2024 4:25 PM IST
लोजपा पार्टी के नेता के घर ED की छापेमारी
चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता हुलास पांडेय के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। लोजपा नेता के बेंगलुरु और दिल्ली में लोजपा नेता के ठिकानों पर ईडी अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है।
- 27 Dec 2024 4:13 PM IST
कश्मीर के डल झील का बड़ा हिस्सा जमा
देश के कई क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ी रही है। इस बीच कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी भी शुरू हो गई है। कश्मीर की डल झील का बड़ा हिस्सा भीषण बर्फबारी से जम गया है।
- 27 Dec 2024 4:01 PM IST
संभल में जामा मस्जिद के पुलिस चौकी बनने का काम शुरू
संभल हिंसा को लेकर बवाल जारी है। इस बीच जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान मस्जिद के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ दी गई है।
- 27 Dec 2024 3:48 PM IST
एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में तनातनी बढ़ी
पाकिस्तान की ओर से हाल ही में अफगानिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों ही देशों में ठन गई है। ऐसे में दोनों के बीच कभी भी जंग हो सकती है। पाक और तालिबान के बीच सुलग रही आग कभी भी भड़क सकती है। खबरों के मुताबिक तालिबान के 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान की ओर आ रहे हैं। इसी बीच खबर ये भी है कि पाकिस्तान की सेना और वायुसेना ने पेशावर और क्वेटा से सेना को सीमा पर तैनात कर दिया है। अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां तैनात कर दी गई है
- 27 Dec 2024 3:39 PM IST
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 226 अंक उछला, निफ्टी 23800 के पार
देश का शेयर बाजार 27 दिसंबर, शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 226.59 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,699.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 63.20 अंकों यानि कि 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,813.40 के स्तर पर बंद हुआ।
- 27 Dec 2024 3:29 PM IST
Jabalpur News: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने मौत के बाद भी नहीं दिया बीमा क्लेम
हर स्थिति में इलाज की सुविधा देने का दावा करने वाली बीमा कंपनियाँ आम लोगों के साथ धोखा कर रही है। यहाँ तक की उन्हें इलाज के दौरान नियम के अनुसार कैशलेस व क्लेम नहीं देने के लिए बीमा कंंपनी के जिम्मेदार अधिकारी अनेक प्रकार के कारण निकाल रहे हैं। ऐसी ही शिकायत हरियाणा निवासी शिवम कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा है।
- 27 Dec 2024 3:26 PM IST
देश में भारी बर्फबारी के साथ बारिश का भी दौर होगा शुरू, मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी
देश के मौसम में फिर बदलाव नजर आ रहे हैं। देश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिसके चलते देश के कई सारे हिस्सों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश और तेज हवाएं भी चालू हो गई हैं।
- 27 Dec 2024 3:21 PM IST
Jabalpur News: 68 के पास लायसेंस और दौड़ रही 150 से अधिक नावें
गौरीघाट में केवल 68 नावों का लायसेंस है, लेकिन यहाँ पर 150 से अधिक नावें दौड़ रही हैं। यह खुलासा गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर शिकायतों की जाँच करने पहुँची नगर निगम की टीम के सामने हुआ। लोगों ने बताया कि नगर निगम ने नाव के रेट दो रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किए हैं, लेकिन नाविक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। नावों पर रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई है।
- 27 Dec 2024 3:20 PM IST
नेता अभिनेता और खिलाड़ियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह नहीं रहे। उनके निधन पर राजनेता, अभिनता और खिलाड़ियों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में श्रद्धांजलि दी । भारतीय टीम काली पट्टी बांध कर मैच खेल रही है
Created On :   27 Dec 2024 8:00 AM IST