धक्कामुक्की पर घमासान: संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के खिलाफ BJP सख्त, पुलिस स्टेशन पहुंच कराई शिकायत दर्ज, घायल नेताओं से PM ने की बात
- धक्का-मुक्की पर बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
- पुलिस स्टेशन पहुंची बीजेपी
- पीएम मोदी ने की सारंगी-राजपूत से फोन पर बात
डिजिटिल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में आज (19 दिसंबर) भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। इस दौरान कथित धक्का-मुक्की कांड हुआ। जिसके बाद बीजेपी ने एक सख्त कदम उठाया है। पार्टी के सीनियर नेता अनुराग ठाकुर और दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है।
PM मोदी ने किया कॉल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धक्का-मुक्की में घायल हुए सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बात की और उनकी तबीयत के बारे में पूछा। बताया जा रहा है कि, दोनों नेताओं को आईसीयू (ICU) में रखा गया है जहां उनका इलाज जारी है।
सारंगी का बढ़ा BP
हॉस्पिटल के डॉक्टर ने जानकारी दी कि सारंगी और राजपूत को करीब 11.30 बजे अस्पताल लाया गया था। दोनों के सिर पर चोट आई है। सारंगी के माथे से काफी खून निकल रहा था, ब्लड प्रेशर (Blood Pressure-BP) भी बढ़ा हुआ था।
सारंगी का राहुल गांधी पर आरोप
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्कामुक्की करने के आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी ने एक विधायक को धक्का दिया जो सीधे उनके ऊपर आकर गिर गए। जिससे उनके सिर में चोट आई है।
यह भी पढ़े -'हमारा बिहार, हमारी सड़क' ऐप के जरिए बुनियादी ढांचों के विकास में होगी जनता की भागीदारी नीतीश
राहुल गांधी ने क्या कहा?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।’’
क्या है विवाद की जड़?
बता दें कि, बीते दिन मंगलवार को अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।
Created On :   19 Dec 2024 4:34 PM IST