Share Market: लोकसभा आम चुनाव के कारण आज शेयर बाजार रहेगा बंद, BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार

लोकसभा आम चुनाव के कारण आज शेयर बाजार रहेगा बंद, BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार
  • आज शेयर मार्केट में तीनों सेगमेंट बंद रहेंगे
  • कमॉडिटी मार्केट भी सुबह- शाम बंद रहेगा
  • 21 मई मंगलवार को सामान्य कारोबार होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानि कि आज (20 मई 2024, सोमवार) लोकसभा आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के कारण बंद रहेगा। बता दें कि, पांचवें चरण में आज मुंबई में मतदान हो रहा है। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही बंद रहेंगे।

बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा। हालांकि, कल 21 मई 2024, मंगलवार से बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

आज कहां- कहां हैं चुनाव ?

आज महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और पालघर लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

अगला अवकाश कब ?

मई महीने में आज आम चुनाव के अवकाश के अलावा शेयर बाजार में अन्य कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं रहेगी। बाजार शनिवार और रविवार के चलते 25 मई, 26 मई को बंद रहेगा। वहीं कैलेंडर ईयर 2024 पर नजर डालें तो, अगले महीने 17 जून 2024 (सोमवार) को 'बकरी ईद' पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा 2024 में 7 छुट्टियां और आएंगी।

बीते कारोबारी दिन ऐसा रहा बाजार

आपको बता दें कि, आज सोमवार को अवकाश के चलते शनिवार (18 मई 2024) को शेयर बाजार का विशेष सत्र आयोजित किया गया था। इस दौरान सेंसेक्स 4.43 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 73,921.46 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.70 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 22,512.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 88.91 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,005.94 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 35.90 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,502.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   20 May 2024 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story