Share Market: गुड फ्राइडे पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार
- इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट बंद रहेंगे
- आज के दिन करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी
- कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन में बंद रहेगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) आज गुड फ्राइडे (Good Friday) के अवसर पर बंद रहेगा। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (29 मार्च 2024, शुक्रवार) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, सुबह का सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। शाम का सत्र 5 बजे से शुरू होकर रात 11:30/11:55 तक खत्म होता है।
बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज गुड फ्राइडे पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ भारतीय स्टॉक मार्केट में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा।
अगला अवकाश कब
देखा जाए तो घरेलू शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता छोटा रहा, जिसमें कुल 3 दिन ही कामकाज हो सका। इससे पहले सोमवार को होली (Holi) पर्व के कारण शेयर मार्केट बंद रहा था। वहीं आज शुक्रवार को दुनियाभर में गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। मार्च महीने में सामान्य दिनों के अलावा यह आखिरी अवकाश है। इसके अलावा अब कल 30 मार्च को शनिवार और फिर 31 मार्च को रविवार रहने के कारण बाजार बंद रहेगा। हालांकि 01 अप्रैल 2024, सोमवार को बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।
बीते कारोबारी दिन ऐसा रहा बाजार
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (28 मार्च 2024, गुरुवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 167.16 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 73,163.47 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 54.30 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत ऊपर 22,178.00 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 655.04 अंक यानि कि 0.90 प्रतिशत ऊपर 73,651.35 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 203.20 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत ऊपर 22,326.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
कल गुरुवार को भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 83.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इससे पहले सुबह रुपया 83.31 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बुधवार को भारतीय रुपया 83.31 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Created On :   29 March 2024 9:44 AM IST