Share market: आज से तीन दिन तक बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें इस महीने कितने दिन होगी ट्रेडिंग

आज से तीन दिन तक बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें इस महीने कितने दिन होगी ट्रेडिंग
  • आज और कल साप्ताहिक अवकाश है
  • सोमवार को ईद के चलते बंद रहेगा
  • मंगलवार से सामान्य कारोबार शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और इसी के साथ ट्रेडिंग भी खूब हो रही है। लेकिन, आज (15 जून 204) से शेयर मार्केट तीन दिनों तक नहीं खुलेगा। दरअसल, आज 15 जून को शनिवार, 16 जून को रविवार को शेयर बाजार साप्ताहिक अवकाश के चलते तो वहीं सोमवार, 17 जून को बकरीद होने के कारण बंद रहेगा। ऐसे में अब बाजार में मंगलवार, 18 जून से सामान्य तौर पर खुलेगा।

आपको बता दें कि, बकरीद (17 जून) के मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग हॉलिडेज है। ऐसे में इक्विटी सेक्टर, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा पब्लिक हॉलिडेज पर, कैपिटल मार्केट और फ्यूचर व ऑप्शंस सेगमेंट में भी कारोबार नहीं होगा।

अगले हफ्ते सिर्फ चार दिन की ट्रेडिंग

अगले हफ्ते की शुरुआत अवकाश के साथ होगी। ऐसे में इस पूरे सप्ताह में 5 दिनों की जगह सिर्फ 4 दिनों की ट्रेडिंग होगी। हालांकि, सोमवार को बकरी ईद पर बाजार पूरी तरह से बंद नहीं होगा। कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की ट्रेडिंग बंद होगी। लेकिन, MCX पर शाम के सेशन के लिए ट्रेडिंग खुली रहेंगी।

कल बाजार में आई ​थी रिकॉर्ड तेजी

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (14 जून 2024, शुक्रवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 77.89 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत बढ़कर 76,888.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 24.60 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 23,423.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 181.87 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत बढ़कर 76,992.77 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 66.70 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 23,465.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   15 Jun 2024 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story