Share Market Opening Bell: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 523 अंक उछला, निफ्टी 23750 के पार

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 523 अंक उछला, निफ्टी 23750 के पार
  • सेंसेक्स 523.51 अंक बढ़कर 78,565.10 पर खुला
  • निफ्टी 167.85 अंक बढ़कर 23,755.35 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 85 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बीते पूरे सप्ताह चला गिरावट का सिलसिला आज (23 दिसंबर 2024, सोमवार) थम गया है। सकारात्मक मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में रौनक लौटी और प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 523.51 अंक यानि कि 0.67 प्रतिशत बढ़कर 78,565.10 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 167.85 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत बढ़कर 23,755.35 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 435 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 111 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 37 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों 46 शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 2 शेयरों में गिरावट आई और 2 अपरिवर्तित रहे। इनमें सबसे ज्यादा बढ़त जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में रही। जबकि, सबसे ज्यादा गिरावट एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड और बीईएल के शेयरों में रही।

सोमवार को भारतीय रुपया 85 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। जबकि, बीते सत्र की शुक्रवार की सुबह रुपया 85.08 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 85.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग की तो बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 517.56 अंक यानि कि 0.66 प्रतिशत बढ़कर 78,559.15 पर और निफ्टी 26.35 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 23,613.85 पर पहुंच गया था।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (20 दिसंबर 2024, शुक्रवार) में रुपया गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 111.22 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,106.83 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 22.25 अंकों यानि कि 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,929.45 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1176.46 अंक यानि कि 1.49 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 78,041.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 364.20 अंकों यानि कि 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,587.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   23 Dec 2024 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story