Share Market: आज ईद-उल-फितर के मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं होगा कारोबार

आज ईद-उल-फितर के मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं होगा कारोबार
  • आज शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा
  • आज सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी है
  • तमाम निजी और सरकारी बैंकों की भी छुट्टी है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार आज (31 मार्च 2025, सोमवार) ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के अवसर पर बंद रहेगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, आज के दिन कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी है। इसके अलावा आज देश के तमाम निजी और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, कुछ दफ्तरों में काम जारी रहेगा।

बात करें शेयर बाजार की तो, बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा। हालांकि, कल 01 अप्रैल 2025, मंगलवार से बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

अगला अवकाश कब?

शेयर बाजार में अगला अवकाश महावीर जयंती के मौके पर गुरुवार, 10 अप्रैल को रहेगा। इसके बाद डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती पर सोमवार, 14 अप्रैल, गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार, 18 अप्रैल को, महाराष्ट्र दिवस पर गुरुवार, 1 मई को, स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार, 15 अगस्त को, गणेश चतुर्थी पर बुधवार, 27 अगस्त को अवकाश रहेगा। इसके अलावा, सालभर में कुछ और छुट्टियां भी रहेंगी, जिससे कुल 14 मार्केट हॉलिडे रहेंगे। इन दिनों शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

बीते कारोबारी दिन ऐसा रहा बाजार

आपको बता दें कि, बीते सत्र (28 मार्च 2025, शुक्रवार) में शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 64.19 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,542.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 13.10 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,578.85 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 191.51 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,414.92 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 72.60 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,519.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   31 March 2025 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story