ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 8 अंक की ​मामूली बढ़त पर खुला, निफ्टी 21950 के नीचे रहा

सेंसेक्स 8 अंक की ​मामूली बढ़त पर खुला, निफ्टी 21950 के नीचे रहा
  • आज सपाट स्तर पर खुला स्थानीय शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 7.84 अंक ऊपर 72,312.72 पर खुला
  • निफ्टी 11.40 अंक नीचे 21,939.80 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबार सप्ताह के चौथे दिन (29 फरवरी 2024, गुरुवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 7.84 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत ऊपर 72,312.72 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स, 74.93 अंक की बढ़त के साथ 72,379.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.40 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत नीचे 21,939.80 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 1 अंक ​की गिरावट के साथ 21,950.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1226 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 993 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 121 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टीसीएस, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज भारतीय रुपया पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.88 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.93 पर बंद हुआ था, जो पिछले सत्र में 82.8975 पर बंद होने की तुलना में थोड़ा कम था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स सपाट कारोबार करते नजर आए थे। जब सेंसेक्स 11.40 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 72,316.28 पर कारोबार करते देखा गया था और निफ्टी 14.70 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत ऊपर 21,965.90 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (28 फरवरी 2024, बुधवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 226.42 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत ऊपर 73,121.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 8.00 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत ऊपर 22,206.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 77.37 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 72,382.25 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 5.25 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 21,956.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   29 Feb 2024 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story