ओपनिंग बेल: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 224 अंकों की तेजी, निफ्टी 21,900 पर

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 224 अंकों की तेजी, निफ्टी 21,900 पर
  • ग्रीन जोन में खुले प्रमुख सूचकांक
  • सेंसेक्स 223.45 अंक ऊपर खुला
  • निफ्टी 70.10 अंक ऊपर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (15 फरवरी 2024, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स जहां 223.45 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 72,046.28 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.10 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत ऊपर 21,910.10 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1927 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 505 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एमएंडएम, यूपीएल, एनटीपीसी, विप्रो और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि एक्सिस बैंक, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।

भारतीय रुपया गुरुवार को 83.02 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले कल बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.12 पर आ गया था। वहीं शाम को सकारात्मक घरेलू इक्विटी को देखते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.03 (अनंतिम) पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो, आज बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 162.27 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 71,985.10 पर था। वहीं निफ्टी 23.90 अंक या 0.11 प्रतिशत ऊपर 21,863.90 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (14 फरवरी 2024, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 613.84 अंक यानि कि 0.86 प्रतिशत नीचे 70,941.35 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 177.50 अंक यानि कि 0.82 प्रतिशत नीचे 21,565.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 277.98 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 71,833.17 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 96.80 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,840.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   15 Feb 2024 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story