ओपनिंग बेल: स्पेशल कारोबार में उछला बाजार, सेंसेक्स में 165 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,380 के ऊपर खुला
- आज स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला
- सेंसेक्स 165.57 अंक ऊपर 73,910.92 पर खुला
- निफ्टी 47.80 अंक ऊपर 22,386.60 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock market) में आज (02 मार्च 2024, शनिवार) शनिवार को स्पेशल कारोबार हो रहा है। वहीं बाजार की शुरुआत भी जबरदस्त तेजी के साथ हुई। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने जहां 73900 के पार पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं निफ्टी ने भी 22380 के सर्वकालिक शिखर को छुआ।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 165.57 अंकों यानि कि 0.22 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 73,910.92 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 47.80 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 22,386.60 के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप गेनर रहे। इसके अलावा विप्रो, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट, टेक महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, आईटीसी, बजाजा फाइनेंस, पावरग्रिड, इनफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और टाइटन के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि, कोटक बैंक, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, नेशले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 मार्च 2024, शुक्रवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 391.45 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत ऊपर 72,891.75 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 135.00 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत ऊपर 22,117.80 के स्तर पर खुला था। जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार में तूफानी तेजी दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानि कि 1.72 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ 73,745.35 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 355.95 अंक यानि कि 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,338.75 के स्तर पर बंद हुआ था।
मालूम हो कि, आम तौर पर शनिवार को देश का शेयर बाजार बंद रहता है। लेकिन, आज डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा गया है। आज बाजार में स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हो रहा है। चालू कैलेंडर वर्ष 2024 में यह दूसरी बार है, जब शेयर बाजार शनिवार को खुला हुआ है।
Created On :   2 March 2024 10:00 AM IST