ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 157 अंकों की तेजी, निफ्टी 22420 के पार खुला
- नए रिकॉर्ड के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत
- सेंसेक्स 157.00 अंक ऊपर 73,963.15 पर खुला
- निफ्टी 46.70 अंक ऊपर 22,425.10 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेत के बीच स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) आज नए रिकॉर्ड के साथ खुला। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (04 मार्च 2024, सोमवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने जहां 73900 के पार शुरुआत की। वहीं एनएसई निफ्टी भी 22,420 के उच्च स्तर को पार करते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 157.00 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 73,963.15 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 46.70 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 22,425.10 के पार खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स की 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे। इस दौरान टॉप गेनर में एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर रहे। इसके अलावा भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिन्द्रा, एसबीआई, रिलायंस, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व लिमिटेड के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि, विप्रो, टीसीएस, एल एंड टी, एचसीएल टेक आदि शेयर लाल निशान पर रहे।
वहीं निफ्टी के शेयरों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डी और ओएनजीसी के स्टॉक टॉप गेनर रहे। जबकि, जेएसडब्लू, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और टाइटन के शेयर टॉप लूजर रहे।
प्री ओपनिंग सेशन की बात करें तो, सेंसेक्स 101.12 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत ऊपर 73,907.27 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 25.60 अंक या 0.11 प्रतिशत ऊपर 22,404.00 पर कारोबार करते देखा गया था।
आपको बता दें कि, बीते सत्र में बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 165.57 अंकों यानि कि 0.22 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 73,910.92 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 47.80 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 22,386.60 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बंद होते समय भी बाजार में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 60.80 अंकों यानि कि 0.08 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 73,806.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 39.65 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत ऊपर 22,378.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   4 March 2024 9:52 AM IST