ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 145 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,650 के आसपास खुला
- सेंसेक्स 145.67 अंक ऊपर 74,628.45 पर खुला
- निफ्टी 47.60 अंक ऊपर 22,652.40 पर खुला
- भारतीय रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर सपाट खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (02 मई 2024, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 145.67 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत ऊपर 74,628.45 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 115.86 अंक की तेजी के साथ 74598.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.60 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 22,652.40 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 41 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22645.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1722 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 642 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में बीपीसीएल, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, डिविस लैब्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर रहे।
भारतीय रुपया मंगलवार के मुकाबले गुरुवार को 83.42 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। बीते सत्र में मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 83.49 पर आ गया था। जबकि, शाम को मामूली बढ़त के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 305.45 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत ऊपर 74,788.23 पर था और निफ्टी 10.00 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 22,594.80 पर था।
आपको बता दें कि, कल महाराष्ट्र दिवस के कारण बाजार बंद था। इससे पहले बीते सत्र (30 अप्रैल 2024, मंगलवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 79 अंक की तेजी के साथ 74,750 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 22 अंक की तेजी के साथ 22666 के स्तर पर बंद हुआ था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 188.50 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,482.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 38.55 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,604.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   2 May 2024 9:50 AM IST