ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 576 अंक उछला, निफ्टी 21,800 के पार
- ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार
- सेंसेक्स में 576 अंक की तेजी
- निफ्टी में 172 अंक की तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का अंतरिम बजट संसद में गुरुवार को पेश हुआ, इसके दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (02 फरवरी 2024, शुक्रवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 576.04 अंक यानि कि 0.80 प्रतिशत ऊपर 72,221.34 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 172.50 अंक यानि कि 0.80 प्रतिशत ऊपर 21,870 के स्तर पर खुला।
फिलहाल, सेंसेक्स 1116.41 अंक यानि कि 1.56 प्रतिशत ऊपर 72,761.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 339.65 अंक यानि कि 1.57 प्रतिशत ऊपर 22037.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1928 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 422 शेयरों में गिरावट आई, जबकि, 73 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर ग्रीन जोन में रहे। जबकि आयशर मोटर्स, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, मारुति सुजुकी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर रेड जोन में रहे।
आज भारतीय रुपया गुरुवार के मुकाबले 82.91 प्रति डॉलर पर खुला। बता दें कि, कल गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त के साथ 82.95 पर खुला था। जबकि, शाम को 82.97 पर बंद हुआ था।
आज के प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स जहां 232.74 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत ऊपर 71,878.04 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 15.30 अंक या 0.07 प्रतिशत ऊपर 21,712.80 पर था।
बात करें बीते कल (01 फरवरी 2024, गुरुवार) की तो बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ ही हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 63.63 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 71,815.74 पर और निफ्टी 24.20 अंक या 0.11 प्रतिशत ऊपर 21,749.90 पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स जहां 1,228.15 अंक यानि कि 1.71% प्रतिशत ऊपर 72,873.45 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 365.45 अंक यानि कि 1.68% प्रतिशत ऊपर 22,062.90 पर बंद हुआ था।
Created On :   2 Feb 2024 11:23 AM IST