ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 122 अंकों की तेजी, निफ्टी 23,600 से ऊपर खुला
- सेंसेक्स 122.14 अंक बढ़कर 77,423 पर खुला
- निफ्टी 26.10 अंक बढ़कर 23,584 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.38 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (19 जून 2024, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। सुबह के सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 122.14 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत बढ़कर 77,423.28 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.10 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 23,584 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1833 शेयरों में तेजी आई, वहीं 687 शेयरों में गिरावट आई, जबकि, 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एलटीआईमाइंडट्री और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट रही।
बुधवार को भारतीय रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.38 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि मंगलवार की सुबह रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर 83.41 पर बंद हुआ था।
बात करें प्री-ओपनिंग सेशन की तो, बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 73.83 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत बढ़कर 77,374.97 पर और निफ्टी 41.30 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत बढ़कर 23,599.20 पर पहुंच गया था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (18 जून 2024, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 179.47 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत बढ़कर 77,172.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 60.60 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत बढ़कर 23,526.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 308.37 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,301.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 92.30 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,557.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   19 Jun 2024 10:33 AM IST