ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 177 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21,950 से नीचे रहा

सेंसेक्स में 177 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21,950 से नीचे रहा
  • सेंसेक्स 177.89 अंक नीचे 72,463.30 पर खुला
  • निफ्टी 48.20 अंक नीचे 21,963.80 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.27 प्रति डॉलर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (22 मार्च 2024, शुक्रवार) शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 177.89 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत नीचे 72,463.30 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.20 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत नीचे 21,963.80 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1423 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 637 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 136 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि, यूपीएल, सन फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर रहे।

आज भारतीय रुपया पिछले बंद स्तर के मुकाबले 12 पैसे गिरकर 83.27 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल गुरुवार को रुपया 83.03 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.15 पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक निचले स्तर पर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 372.43 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत नीचे 72,268.76 पर और निफ्टी 116.60 अंक या 0.53 प्रतिशत नीचे 21,895.40 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार (21 मार्च 2024, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 569.88 अंक यानि कि 0.79 प्रतिशत ऊपर 72,671.57 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 168.00 अंक यानि कि 0.77 प्रतिशत ऊपर 22,007.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 539.50 अंक यानि कि 0.75 प्रतिशत ऊपर 72,641.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 172.90 अंक यानि कि 0.79 प्रतिशत ऊपर 22,012.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   22 March 2024 9:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story