ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 98 अंक लुढ़का, निफ्टी 21950 के आसपास खुला
- सेंसेक्स 97.65 अंक नीचे 72,664.24 पर खुला
- निफ्टी 40.60 अंक नीचे 21,957.10 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 81.84 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर (Stock Market) के लिए गुरुवार की शुरुआत कमजोर रही। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (14 मार्च 2024, गुरुवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 97.65 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत नीचे 72,664.24 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.60 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत नीचे 21,957.10 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 728 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1752 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 106 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में कोल इंडिया, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर रहे।
भारतीय गुरुवार को भारतीय रुपया 81.84 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। इससे पहले कल बुधवार को रुपया मामूली गिरावट के साथ 82.81 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 186.67 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत नीचे 72,575.22 पर और निफ्टी 22.60 अंक या 0.10 प्रतिशत ऊपर 22,020.30 पर था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (13 मार्च 2024, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 247.61 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत ऊपर 73,915.57 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 61.70 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 22,397.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 906.07 अंक यानि कि 1.23 प्रतिशत नीचे 72,761.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 338.00 अंक यानि कि 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 March 2024 9:41 AM IST