ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 660 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22,330 के नीचे खुला

सेंसेक्स में 660 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22,330 के नीचे खुला
  • सेंसेक्स 0.89 प्रतिशत नीचे 73,577.88 पर खुला
  • निफ्टी 0.89 प्रतिशत नीचे 22,329.75 पर खुला
  • भारतीय रुपया सपाट 83.43 प्रति डॉलर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (15 अप्रैल 2024, सोमवार) शेयर बाजार (Stock Market) की धीमी शुरुआत हुई। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। सुबह के सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 660.23 अंक यानि कि 0.89 प्रतिशत नीचे 73,577.88 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स, 724.51 अंक यानि कि 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73520.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.89 प्रतिशत नीचे 22,329.75 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 209.30 अंक यानि कि 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22310.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टीसीएस और नेस्ले प्रमुख के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं सन फार्मा, मारुति और पावरग्रिड के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि, निफ्टी की कंपनियों में बजाज ऑटो और नेस्ले हरे निशान पर रहे और ओएनजीसी, सन फार्मा व टाइटन के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज सोमवार को भारतीय रुपया शुक्रवार के मुकाबले सपाट 83.43 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, बीते सत्र में रुपया 83.35 प्रति डॉलर पर खुला था और 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (12 अप्रैल 2024, शुक्रवार) में भारतीय सूचकांक गिरावट के साथ खुले थे। इस दौरान 264.36 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत नीचे 74,773.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 79.50 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत नीचे 22,674.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 578.51 अंक यानि कि 0.78 प्रतिशत नीचे 73,666.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 173.20 अंक यानि कि 0.77 प्रतिशत नीचे 22,346.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   15 April 2024 9:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story