क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 693 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,800 से ऊपर बंद हुआ

सेंसेक्स में 693 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,800 से ऊपर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 692.27 अंक बढ़कर 75,074.51 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 201.05 अंक बढ़कर 22,821.40 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) आज लगातार दूसरे सत्र में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (06 जून 2024, गुरुवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 692.27 अंक यानि कि 0.93 प्रतिशत बढ़कर 75,074.51 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 201.05 अंक यानि कि 0.89 प्रतिशत बढ़कर 22,821.40 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में निफ्टी की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टेक महिंद्रा और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और नेस्ले के शेयर लाल निशान पर रहे।

गुरुवार को भारतीय रुपया कल के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 83.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बुधवार को रुपया 83.46 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 15 पैसे बढ़कर 83.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बता दें कि, आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 404.92 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत बढ़कर 74,787.16 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 113.90 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत बढ़कर 22,734.20 के स्तर पर खुला था।

प्री-ओपनिंग सत्र की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूत कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 894.68 अंक यानि कि 1.20 प्रतिशत बढ़कर 75,276.92 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 258 अंक यानि कि 1.14 प्रतिशत बढ़कर 22,878.30 पर कोरोबार कर रहा था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (05 जून 2024, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानि कि 3.20 प्रतिशत बढ़कर 74,382.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 735.80 अंक यानि कि 3.36 प्रतिशत बढ़कर 22,620.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   6 Jun 2024 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story