क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 455 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,900 के ऊपर बंद हुआ

सेंसेक्स 455 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,900 के ऊपर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 454.67 अंक ऊपर 72,186.09 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 157.70 अंक ऊपर 21,929.40 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया 83.05 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के लिए कारोबारी सप्ताह का दूसरे दिन (06 फरवरी 2024) मंंगलमय रहा। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 454.67 अंक यानि कि 0.63 प्रतिशत ऊपर 72,186.09 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 157.70 अंक यानि कि 0.723 प्रतिशत ऊपर 21,929.40 के स्तर पर बंद हुआ।

आज आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई। हालांकि, बैंकिंग इंडेक्स में पूरे दिन दबाव बना रहा। कारोबार के अंत में बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और मारुति सुजुकी के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए। वहीं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए।

आज भारतीय रुपया 83.06 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.05 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। बता दें कि, सुबह शुरुआती कारोबार में विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.03 पर स्थिर रहा था। जबकि, बीते दिन, भारतीय रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.02 पर खुला था और शाम को 83.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 89.88 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत ऊपर 71,821.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89.88 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत ऊपर 71,821.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (05 फरवरी 2024, सोमवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था और शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 354.21 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत नीचे 71,731.42 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 82.10 अंक यानि कि 0.38 प्रतिशत नीचे 21,771.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   6 Feb 2024 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story