क्लोजिंग बेल: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 1330 अंकों की तेजी, निफ्टी 24540 के पार
- सेंसेक्स 1330.96 अंक बढ़कर 80,436.84 पर बंद हुआ
- निफ्टी 397.40 अंक बढ़कर 24,541.15 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार में (Share Market) आज (16 अगस्त 2024, शुक्रवार) दिपभर के उतार- चढ़ाव भरे सत्र के बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही मजबूती के साथ बंद हुए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1330.96 अंक यानि कि 1.68 प्रतिशत बढ़कर 80,436.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 397.40 अंक यानि कि 1.65 प्रतिशत बढ़कर 24,541.15 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें टेक महिन्द्रा 3.94 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 3.43 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.39 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.90 प्रतिशत, टीसीएस 2.87 प्रतिशत, एचसीएल टेक 2.65 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.32 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.26 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.07 प्रतिशत और आईटीसी 2.05 प्रतिशत के साथ टॉप गेनर रहे। जबकि, सनफार्मा का शेयर 0.03 प्रतिशत नीचे लाल निशान पर बंद हुआ।
वहीं बात करें निफ्टी की तो, विप्रो 4.23 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.98 प्रतिशत, ग्रासिम 3.65 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 3.45 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ सर्वाधिक लाभ कमाने वाले शेयर रहे। जबकि, डिवीज लैब 0.62 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ 0.07 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज लैब 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान वाले शेयरों में शामिल रहे।
शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.94 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले 83.94 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, 14 अगस्त की सुबह भारतीय रुपया 6 पैसे बढ़कर 83.91 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, शाम को 83.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 648.76 अंक यानि कि 0.82 प्रतिशत बढ़कर 79,754.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 185.50 अंक यानि कि 0.77 प्रतिशत बढ़कर 24,329.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, इससे पहले (14 अगस्त 2024, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 149.85 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 79,105.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 4.75 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत बढ़कर 24,143.75 के स्तर पर बंद हुआ।
Created On :   16 Aug 2024 3:39 PM IST