Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6560 करोड़ रुपए का आईपीओ हुआ ओपन, 11 सितंबर तक लगा सकते हैं बोली
- बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 6560 करोड़ रुपए का है
- कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर रखा है
- एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा पाएगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मालिकाना हक वाली कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का आईपीओ आज (09 सितंबर 2024, सोमवार) से खुल गया है। इसके लिए बोली 11 सितंबर तक लगाई जा सकती है। आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा, वहीं 16 सितंबर को शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।
आपको बता दें कि, यह देश की देश की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है और यह वर्षों के बाद पहली बार है जब बजाज की किसी कंपनी का आईपीओ आया है। आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी प्रमुख जानकारी...
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 6560 करोड़ रुपए का है और कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर रखा है। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (194,740 रुपए) के लिए बोली लगा सकता है। निवेशक न्यूनतम 214 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके गुणकों के लिए आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि, इश्यू ओपन होने से पहले ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एंकर 104 निवेशकों से 70 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 25,11,42,856 इक्विटी शेयर आवंटित करके 1,758 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।
इस कंपनी के आईपीओ में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व प्रमोटेड 3,560 करोड़ रुपए के ताजा इक्विटी शेयर जारी करेंगे। वहीं इसके प्रमोटर बजाज फाइनेंस से 3,000 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे।
आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशिनें यल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्सइंडिया सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं एंकर बुक में सिंगापुर सरकार, न्यू वर्ल्ड फंड इंक, एडीआईए, फिडेलिटी, इनवेस्को, एचएसबीसी, मॉर्गन स्टेनली, नोमुरा, जेपी मॉर्गन और कई घरेलू म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियां शामिल हैं।
आंकड़ों पर गौर करें तो, वित्त वर्ष 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) का फिगर 91,370 करोड़ रुपए था। वहीं बात करें मुनाफे की तो, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका लाभ सालाना आधार पर 5% यानि कि 483 करोड़ रुपए पहुंच गया था। जबकि, वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत तक बढ़कर 1,731.22 करोड़ रुपए हो गया।
Created On :   9 Sept 2024 12:41 PM IST