IIPKL 2019 : बेंगलोर राइनोज ने तेलुगू बुल्स को 51-20 से हराया

IIPKL 2019 : Bangalore Rhinos beat Telugu Bulls with a bigger margin of 51-20
IIPKL 2019 : बेंगलोर राइनोज ने तेलुगू बुल्स को 51-20 से हराया
IIPKL 2019 : बेंगलोर राइनोज ने तेलुगू बुल्स को 51-20 से हराया

डिजिटल डेस्क, मैसुरू। इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (IIPKL) के पहले सीजन में रविवार को बेंगलोर राइनोज ने तेलुगू बुल्स को 51-20 से हराया। इस जीत के साथ बेंगलोर राइनोज जोन-ए में 7 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। विशाल प्लेयर ऑफ द मैच,  रेडर ऑफ द मैच और बेस्ट प्रोडक्टिव रेडर चुने गए। लखन वर्किया डिफेंडर ऑफ द मैच रहे। लीग में राइनोज के अब तक 7 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 3 जीते और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं तेलुगू बुल्स जोन-बी में 2 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है। तेलुगू ने अब तक अपने 8 मैचों में से केवल एक जीता है और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर के लिए विशाल ने सबसे ज्यादा 21, जबकि तेलुगू के लिए अभिनंदन ने सबसे ज्यादा 6 प्वाइंट हासिल किए। 

 

 

लीग के इस मैच के पहले क्वार्टर में बेंगलोर और तेलुगू ने 2-2 प्वाइंट से शुरुआत की। इसके बाद बेंगलोर ने लगातार प्वाइंट लेते हुए स्कोर 8-2 कर दिया और फिर तेलुगू को ऑलआउट कर 4 प्वाइंट और अपने खाते में जोड़े। बेंगलोर ने 11-2 से बढ़त बनाई। पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में बेंगलोर ने सुपर रेड से 1 प्वाइंट हासिल करते हुए 14-6 की बढ़त बनाई। 

दूसरे क्वार्टर में बेंगलोर ने अपना स्कोर 18-9 कर दिया। क्वार्टर के आखिरी मिनट में बेंगलोर ने तेलुगू को एकबार फिर ऑल आउट कर दिया और 27-11 की बढ़त बनाई।  बेंगलोर ने इस क्वार्टर में 13, जबकि तेलुगू ने 5 प्वाइंट हासिल किए। तीसरे क्वार्टर में भी बेंगलोर ने तेलुगू पर दबाव बनाए रखा। एक बार फिर बेंगलोर ने तेलुगू को ऑलआउट करते हुए 3 प्वाइंट हासिल किए और स्कोर 36-14 कर दिया। मैच 

मैच का तीसरा क्वार्टर भी बेंगलोर के नियंत्रण में ही रहा। टीम ने इस क्वार्टर में भी तेलुगू को ऑलआउट कर तीन अंक हासिल कर लिया, जिससे उसका स्कोर 36-14 का हो गया। बेंगलोर ने इस क्वार्टर में 11 प्वाइंट लेकर 38-16 की बढ़त बनाई। चौथे और आखिरी क्वार्टर में बेंगलोर ने 13 प्वाइंट अपने खाते में जोड़े और स्कोर 51-20 कर मैच जीता। 

Created On :   27 May 2019 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story