RR vs RCB Eliminator Updates: रॉयल्स की जंग में राजस्थान ने मारी बाजी, चार विकटों से जीता एलिमिनेटर मुकाबला, दूसरे क्वालिफायर में हैदराबाद से होगी टक्कर

रॉयल्स की जंग में राजस्थान ने मारी बाजी, चार विकटों से जीता एलिमिनेटर मुकाबला, दूसरे क्वालिफायर में हैदराबाद से होगी टक्कर
  • दोनों टीमों के बीच सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला
  • हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट का सफर समाप्त
  • जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 हैदराबाद से खेलेगी

डिजिटल डेस्क, अहमादबाद। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच चुका है। लगभग दो महीने तक 10 टीमों के बीच चली जंग अब खत्म हो गई है। लीग मुकाबलों के खत्म होने के बाद टूर्नामेंट को उसकी टॉप-4 टीमें मिल गई हैं। इस बीच सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने हार के सिलसिले को खत्म करते हुए आरसीबी को 4 विकटों से मात दी। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। राजस्थान की इस जीत में सभी गेंदबाजों सहित सभी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। अब सीजन के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगी। जबकि लगातार छह मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली आरसीबी की टीम का एक बार फिर से आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।

आरसीबी के सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (17 रन) और विराट कोहली (33 रन) की इनफॉर्म ओपनिंग एक अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन दोनों बल्लेबाज सेट होने के बाद बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। हालांकि, कैमरन ग्रीन और रजत पाटिदार की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन आर अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक कैमरन ग्रीन (27 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) को पवेलियन भेजकर आरसीबी को दोहरा झटका दिया। जबकि एक अच्छी पारी के बाद रजत पाटिदार (34 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद महिपाल लोमरोर (32 रन) और दिनेश कार्तिक (11 रन) की जोड़ी ने एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। सभी बल्लेबाजों की अच्छी पारियों की बदौलत आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 172 रनों का टोटल हासिल किया। राजस्थान की ओर से आवेश खान ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

बल्लेबाजों ने राजस्थान को दिलाई धमाकेदार जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और टॉम कोलर-कैडमोर की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 46 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन टॉम कोलर-कैडमोर (20 रन) सेट होने के बाद सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, यशस्वी जायसवाल (45 रन) ने कप्तान संजू सैमसन (17 रन) के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाकर अपनी टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक ओवर में चलते बने। जबकि ध्रुव जुरेल (8 रन) भी सस्ते में रन आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग (36 रन) और शिमरॉन हेटमायर (26 रन) की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में शानदार साझेदारी निभाकर राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोवमन पॉवेल (नाबाद 16 रन) ने दो चौके और एक छक्का लगाकर एक ओवर शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य के पार पहुंचाकर धमाकेदार जीत दिलाई।

Live Updates

  • 22 May 2024 9:13 PM IST

    आवेश खान ने कार्तिक और लोमरोर को भेजा पवेलियन

    अपने पिछले ओवर में रजत पाटिदार का बड़ा विकेट लेने वाले आवेश खान ने अपने आखिरी ओवर में एक के बाद एक दिनेश कार्तिक (11 रन) और महिपाल लोमरोर (32 रन) दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर आरसीबी को दोहरा झटका दिया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 19 ओवर के बाद सात विकेट के नुकसान पर 159 रन है।

  • 22 May 2024 9:07 PM IST

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार

    एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के 18वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन है।

  • 22 May 2024 8:48 PM IST

    आवेश खान ने रजत पाटिदार को भेजा पवेलियन

    अपने शुरुआती दो ओवरों में महंगे साबित होने वाले आवेश खान ने तीसरे ओवर में पहली ही गेंद पर छक्का खाने के बाद शानदार वापसी करते हुए सेट बल्लेबाज रजत पाटिदार को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाटिदार 34 रन बनाकर शॉर्ट बॉल पर रियान पराग के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 125 रन है।

  • 22 May 2024 8:43 PM IST

    सौ रनों के पार पहुंचा आरसीबी का स्कोर

    एक ही ओवर में कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल के पवेलियन लौटने के बावजूद अगले ओवर में रजत पाटिदार और महिपाल लोमरोर की जोड़ी ने युजी चहल के ओवर में 19 रन बटोरकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 14 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 116 रन है।

  • 22 May 2024 8:35 PM IST

    आर अश्विन की फिरकी में फंसे ग्रीन और मैक्सवेल

    इस बड़े मुकाबले में अपने शुरुआती तीन ओवरों में किफायती साबित होने वाले अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन ने अपने आखिरी ओवर में आरसीबी को दोहरा झटका दिया। अश्विन ने पहले सेट बल्लेबाज कैमरन ग्रीन (27 रन) और फिर खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) को पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 13 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 97 रन है।

  • 22 May 2024 8:12 PM IST

    युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसे विराट कोहली

    पावरप्ले के बाद अपना पहला ओवर लेकर आए युजी चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए दूसरी ही गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विराट कोहली 33 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर खड़े डोनोवन फरेरा के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 8 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 58 रन है।

  • 22 May 2024 8:06 PM IST

    विराट कोहली ने आईपीएल में पूरे किए 8,000 रन

    इस सीजन कमाल की फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने इस मुकाबले में संदीप शर्मा को चौका लगाकर अपने आईपीएल करियर में 8,000 रनों का आंकड़ा हासिल किया। इस मुकाम तक पहुंचने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में खेले 252 मैचों में लगभग 39 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट के साथ इस माइलस्टोन तक पहुंचे हैं।

  • 22 May 2024 8:00 PM IST

    पावरप्ले में पचास रन के आंकड़े तक पहुंची आरसीबी

    कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पवेलियन लौटने के बावजूद विराट कोहली ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखते हुए पावरप्ले में टीम के स्कोर को पचास रनों तक पहुंचाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 50 रन है।

  • 22 May 2024 7:56 PM IST

    ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भेजा पवेलियन

    इस मुकाबले में भी अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक छोटी-सी पारी खेल पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने फाफ को 17 रन के निजी स्कोर पर रॉवमन पॉवेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 37 रन है।

  • 22 May 2024 7:45 PM IST

    विराट और डु प्लेसिस ने की सधी हुई शुरुआत

    इस बड़े मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की इनफॉर्म ओपनिंग जोड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती तीन ओवरों में 17 रन बनाए। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 17 रन है।

Created On :   22 May 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story