Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
  • मेजबान भारतीय टीम का लगातार दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष बचे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले वर्ल्डकप के विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। फिलहाल टूर्मामेंट की सभी टीमें अपने अभ्यास मैच खेल रही हैं। वॉर्म-अप मुकाबलों के इस राउंड के आखिरी दिन भी तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें मेजबान भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 14 रनों से मात दी। वहीं तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकटों से शानदार जीत दर्ज की।

Live Updates

  • 2 Oct 2023 5:55 PM IST

    मार्क चैपमेन भी बने एनगिडी का शिकार

    अपने अगले ही ओवर में एनगिडी ने अच्छी बैटिंग कर रहे मार्क चैपमेन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने पारी के 46वें ओवर में चैपमेन को रबाड़ा के हाथों कैच आउट कराकर टीम को पांचवी सफलता दिलाई। चैपमेन ने 20 रनों की पारी खेली। 

  • 2 Oct 2023 5:50 PM IST

    एनगिडी का शिकार बने नीशम

    एनगिडी ने जिमी नीशम को आउट कर टीम को चौथा झटका दिया। उन्होंने पारी के 40वें ओवर में नीशम को कप्तान मार्करम द्वारा कैच आउट कराकर पवेलियन रवाना किया। नीशम ने 14 रनों की पारी खेली। 

  • 2 Oct 2023 5:45 PM IST

    मैक्रो यान्सेन ने न्यूजीलैंड को दिए दो बड़े झटके

    शानदार बैटिंग कर रहे मध्यमक्रम के बल्लेबाज टॉम लाथम और फिलिप्स को मैक्रो यान्सेन ने आउट कर साउथ अफ्रीका दो बड़ी सफलताएं दिलाई। उन्होंने पारी के 40 ओवर में ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। फिलिप्स ने आक्रमक बैटिंग करते हुए 40 गेंदों पर 43 रन बनाए। इसके बाद इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने एक ओर सेट बल्लेबाज टॉम लाथम को पगबाधा कर टीम को लगातार दूसरी सफलता दिलाई। लाथम ने 52 रन बनाए। 

  • 2 Oct 2023 5:23 PM IST

    फिलिप्स और लाथम की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की ओर

    कॉन्वे और स्मिथ के बाद टॉम लाथम और फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अफ्रीकन गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

  • 2 Oct 2023 5:17 PM IST

    डेवोन कॉनवे और केन विलियम्सन ने पारी को संभाला

    24 रनों पर पहला झटका लगने के बाद डेवोन कॉनव और कप्तान केन विलियमसन ने संभाला। दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। इसी बीच कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले विलियमसन ने 37 रनों की छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। वहीं कॉन्वे ने शानदार 78 रन बनाए।

  • 2 Oct 2023 5:11 PM IST

    न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, 24 रन के स्कोर पर टीम को लगा पहला झटका

    पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही। कॉन्वे के साथ पारी की शुरूआत करने आए विल यंग के रूप में टीम को पहला झटका लाग। वह पारी के 5वें ओवर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। यंग ने 12 रन बनाए। 

  • 2 Oct 2023 4:59 PM IST

    SA vs NZ Warm-up match - Live

    टूर्नामेंट का सातवां अभ्यास मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। मैच की शुरूआत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  

  • 30 Sept 2023 5:50 PM IST

    टॉस के बाद रद्द हुआ मुकाबला

    भारत और इंग्लैंड का यह वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया। टॉस के बाद लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अंपायर्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया है।

  • 30 Sept 2023 5:44 PM IST

    रद्द हो सकता है मुकाबला

    गुवाहाटी के बरसापारा में होने वाला यह मुकाबला रद्द होने की कगार पर पहुंच गया है। हालांकि, फिलहाल बारिश रूकी हुई है और अंपायर्स मैदान का इंस्पेक्शन कर रहे हैं। लेकिन लगातार हो रही बूंदाबांदी की वजह से मैदान को खेलने लायक बनाना मुश्किल लग रहा है। अंपायर्स जल्द ही मुकाबले को रद्द घोषित कर सकते हैं। 

  • 30 Sept 2023 4:04 PM IST

    इतने बजे है मुकाबले का कट ऑफ टाइम

    गुवाहाटी के मैदान पर दोबारा से बारिश शुरू हो गई है। फिलहाल मुकाबला शुरू होने के कोई आसार नहीं लग रहे हैं। हालांकि, मुकाबला शुरू होने का कट ऑफ टाइम शाम 7:30 बजे है। इससे पहले अगर मुकाबला नहीं शुरू हुआ तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।

Created On :   30 Sept 2023 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story