Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
  • मेजबान भारतीय टीम का लगातार दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष बचे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले वर्ल्डकप के विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। फिलहाल टूर्मामेंट की सभी टीमें अपने अभ्यास मैच खेल रही हैं। वॉर्म-अप मुकाबलों के इस राउंड के आखिरी दिन भी तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें मेजबान भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 14 रनों से मात दी। वहीं तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकटों से शानदार जीत दर्ज की।

Live Updates

  • 30 Sept 2023 3:21 PM IST

    गुवाहाटी में रूकी बारिश

    पिछले एक घंटे से लगातार हो रही बरसात अब रूक चुकी है। कुछ ही देर में अंपायर्स मैदान का निरक्षण करेंगे और मुकाबला शुरू हो सकता है। 

  • 30 Sept 2023 2:04 PM IST

    गुवाहाटी में अचानक शुरू हुई बारिश

    गुवाहाटी के मैदान पर हो रहे इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही बारिश ने एंट्री मार दी। मैच शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले तेज बारिश होने लगी। इसलिए मुकाबला अब देरी से शुरू होगा।  

  • 30 Sept 2023 1:59 PM IST

    दोनों टीमों का स्क्वॉड

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

    इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

Created On :   30 Sept 2023 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story