किनगांव के पास भीषण दुर्घटना, पति-पत्नी की मौत

Horrific accident near Kinggaon, death of husband and wife
किनगांव के पास भीषण दुर्घटना, पति-पत्नी की मौत
किनगांव के पास भीषण दुर्घटना, पति-पत्नी की मौत

डिजिटल डेस्क, यावल। तहसील के किनगांव के पास  वाहन के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी की मौत हो गई।  यावल- चोपड़ा रास्ते पर किन गांव के निकट आयशर वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार चोपड़ा से भुसावल की ओर जा रहे आईसर क्रमांक जीजे.27.वी.5838 वाहन ने यावल से चोपड़ा की दिशा में जा रहे हैं मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच.30.एजे.1884 को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार महिला पुरुष की जगह पर ही मौत हो गई। संबंधितों के पास मौजूद कागजातों के आधार पर दोनों पति-पत्नी होने की जानकारी मिली। वे बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद तहसील के आलस गांव के है। यह दुर्घटना शनिवार को हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिसर के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर दौड़ लगाई। इस संदर्भ में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।


 

Created On :   5 Sept 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story