बड़ा निशाना: शरद पवार ने कहा - केंद्र किसान विरोधी, भाजपा राज में किसानों की आत्महत्या के मामले हुए दोगुने

शरद पवार ने कहा - केंद्र किसान विरोधी, भाजपा राज में किसानों की आत्महत्या के मामले हुए दोगुने
  • राज्य की सरकार बदली जाए
  • शरद पवार ने भाजपा की केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया
  • किसानों की आत्महत्या के मामले दोगुने हुए

डिजिटल डेस्क, सोलापुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आश्वासन पर रविवार को कटाक्ष किया। पवार ने दावा किया कि भाजपा के शासनकाल में किसानों की आत्महत्या करने के मामले दोगुने हुए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता पवार ने दावा किया कि किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहा है और वे कर्ज में डूब गए हैं।

राज्य की सरकार बदली जाए

जिले के बार्शी में एक रैली में आरोप लगाते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय किसानों के आत्महत्या करने के मामले दोगुने हो गए हैं। पवार ने कहा कि समय की मांग है कि राज्य में सरकार बदली जाए और ऐसी सरकार स्थापित की जाए जो किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा करे। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किसानों की मुश्किलें कम करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अपनी सत्ता का इस्तेमाल नहीं किया है।

युवा रोजगार की कमी के कारण परेशान हैं। हमें सरकार बदलनी होगी। पवार ने कहा कि भाजपा अपने नारे '400 पार' के बावजूद लोकसभा चुनाव में 300 सीटें भी नहीं जीत सकी। आंध्र प्रदेश और बिहार की पार्टियों की मदद से वह सरकार बना सकी। समय की मांग है कि किसानों पर कर्ज का बोझ कम किया जाए, इसलिए कर्ज माफ किया जाना चाहिए।’’


Created On :   11 Aug 2024 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story