स्कूटी में गांजा का तस्करी करते पकड़ाया युवक

Youth caught smuggling ganja in scooty
स्कूटी में गांजा का तस्करी करते पकड़ाया युवक
कटनी स्कूटी में गांजा का तस्करी करते पकड़ाया युवक

 डिजिटल डेस्क,  कटनी जिले में गांजा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले तीन दिनों के अंतराल में पुलिस ने शहर के बीचों-बीच सिविल लाइन के बड़े  गांजा तस्कर को जहां सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं बरही थाना क्षेत्र के दो जगहों पर युवकों को गंाजा के साथ पुलिस ने पकड़ा है। बरही में अनेज सिंह उम्र 30 वर्ष स्कूटी से गांजा लेकर जा रहा था। उसी समय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा। आरोपी बैग में 590 ग्राम गांजा रखा हुआ था। जिसकी कीमत 8 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी बगैर नंबर की स्कूटी में रहा। पुलिस ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में सघन नजर रखकर लगातार तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करें। गौरतलब है कि अरसे से जिला गांजा तस्करों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनते जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ से शहडोल मार्ग होते हुए गांजा कटनी के बड़े तस्करों तक पहुंचता है। इसके बाद यहां से अन्य जिलों में भी सप्लई की जाती है।

Created On :   28 Feb 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story