जेल में सजा भुगत रहे कैदियों के जाली हस्ताक्षर कर बैंक से रुपए निकाले

Withdrawal of money from the bank by fake signature of the prisoners serving the sentence in the jail
जेल में सजा भुगत रहे कैदियों के जाली हस्ताक्षर कर बैंक से रुपए निकाले
जालसाजी का मामला जेल में सजा भुगत रहे कैदियों के जाली हस्ताक्षर कर बैंक से रुपए निकाले

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। एक प्रकरण मेें आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दो कैदियों की अनुपस्थिती का फायदा उठाकर जाली हस्ताक्षर के माध्यम से रकम निकाल ली गई। आरोपी के खिलाफ जालसाजी का अपराध दर्ज किया गया। जिले के बसमत तहसील के विरेगांव निवासी ज्ञानेश्वर अंबादास जाधव और उसके पिता अंबादास ग्यानबा जाधवहर्सुल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। ज्ञानेश्वर और अंबादास के जेल में होने का फायदा उठाकर आरोपी विरेगांव निवासी परसराम विठठलराव जाधव ने 21 नवंबर 2020 को जाली हस्ताक्षर किया साथ ही बैंककर्मियों से झूठ बोलकर 6 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। जिसकी जानकारी मिलने के बाद ज्ञानेश्वर जाधव ने 30 नवंबर को बसमत पुलिस थाने में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर आरोपी परसराम जाधव के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर पुलिस निरिक्षक चंद्रशेखर कदम ने जांच शुरु कर दी है।

Created On :   1 Dec 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story