Hingoli News: लकड़ियों की तस्करी कर रहा वाहन जब्त, वन विभाग की कारवाई में 7 लाख का माल बरामद

लकड़ियों की तस्करी कर रहा वाहन जब्त, वन विभाग की कारवाई में 7 लाख का माल बरामद
  • पेड़ों की कटाई और तस्करी करने वालों पर नकेल
  • प्रकरण में 6 लाख 50 हजार रूपये मूल्य का ट्रक एवं 90 हजार रूपये की लकड़ी

Hingoli News. जिले के वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई और तस्करी करने वालों पर नकेल कसी जा रहा है। 6 मार्च को हिंगोली वन प्रभाग ने एक वाहन को लकड़ियों की तस्करी करते जब्त किया गया। हिंगोली वन क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति के अवैध रूप से काटी गई बेहड़ा और अंबा प्रजाति की लकड़ी की तस्करी करते समय गश्त पर निकले वनकर्मियों ने दस पहिया ट्रक क्रमांक एमएच-40-बीएल-9914 जब्त कर लिया। ट्रक में ले जाए जा रहे माल की जांच की गई, तो पता चला कि उसमें कुल 73 आम और बेहड़ा प्रजाति के पेड़ों की लकड़ियां वाहन में लदी थी। अवैध रूप से परिवहन लकड़ियों की कुल मात्रा 9 घन मीटर है। प्रकरण में 6 लाख 50 हजार रूपये मूल्य का ट्रक एवं 90 हजार रूपये की लकड़ी मिलाकर कुल 7 लाख 40 हजार रूपये का माल जब्त किया गया है। प्रकरण में वाहन चालक शेख आरिफ शेख बाबू और वाहन मालिक शेख रिजवान शेख रहमान दोनो पुसद निवासियो पर अपराध दर्ज होने की प्रक्रिया जारी थी। उक्त कार्रवाई हिंगोली वन मंडल के प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. राजेंद्र नाले, वन परिक्षेत्र अधिकारी मीनाक्षी पवार, सहायक वन संरक्षक सचिन माने के मार्गदर्शन में वन मंडल अधिकारी शिवरामकृष्ण चव्हाण, वन संरक्षक सारंग शिंदे ने किया।

उक्त प्रकरण में वन कानुन के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शिवरामकृष्ण चव्हाण ऐसा कर रहे हैं। अवैध परिवहन के मामले में पेड़ कहां से काटे गए और कहां परिवहन किया जा रहा था, इस संबंध में वन विभाग के माध्यम से आगे की जांच की जा रही है। वन विभाग व्दारा जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यदि वे पेड़ों की अवैध कटाई, अवैध परिवहन, वन्यजीव तस्करी और जंगल में आग की कोई घटना देखते हैं तो तुरंत वन विभाग या वन विभाग के टोल फ्री नंबर 1926 पर संपर्क करें।

Created On :   8 March 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story