- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शिवपुरी
- /
- अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा...
अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा सप्ताह अंतर्गत स्वैच्छिक सेवा दिवस सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर व्यक्ति तथा समाज में मदद एवं सेवाभाव विकसित करने के उद्देश्य से शिवपुरी अध्यात्म विभाग की टीम द्वारा विविध कार्यक्रम किए गए। शिवपुरी शहर में स्थित मंगलम वृद्ध आश्रम में निवास कर रहे महिला तथा पुरुषों के साथ टीम के सदस्यों ने समय बिताया। उनके साथ ताली बजाने, हंसने आदि की हल्की फुल्की गतिविधियां की गई। कुछ देर उनके साथ शांत बैठकर उनसे बातचीत भी की गई। सभी बुजुर्ग महिला पुरुषों से उनके जीवन की इच्छाओं के बारे में जाना गया। सभी ने अपनी अभिव्यक्तियां दीं। सभी को स्वल्पाहार तथा फल वितरण किए गए। इसी क्रम में डीपीएल कार्यालय के आनंद उद्यान में श्रमदान कर निदाई-गुड़ाई तथा साफ-सफाई की गई। अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा सप्ताह 5 दिसंबर से निरंतर मनाया जा रहा है। जिसके तहत गत दिवस डीपीएल कार्यालय शिवपुरी में बैठक आयोजित कर कार्य योजना बनाई गई। योजना अनुसार सर्वप्रथम मनियर स्थित आदिवासी बस्ती में जाकर आनंदम टीम द्वारा सूती, ऊनी वस्त्र तथा पैरों के लिए जूते-चप्पल वितरित किए गए। इसके पश्चात स्वल्पाहार वितरण भी किया गया। इसी दिन अगला कार्यक्रम सक्रिय आनंदक श्रीमती शांति जाटव के निवास पर उनके परिवार तथा पड़ोसियों को एकत्रकर एक पारिवारिक बैठक की गई, जिसमें आनंदम टीम द्वारा सभी को अल्पविराम का महत्व बताते हुए उन्हें जिला आनंद संस्थान के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
Created On :   9 Dec 2020 2:11 PM IST