उपसरपंच के साथ अनशन पर बैठे ग्रामीण, पड़सगांव बाई ग्राम पंचायत का है मामला

Villagers sitting on fast with Up Sarpanch, the matter is of Padsgaon Bai Gram Panchayat
उपसरपंच के साथ अनशन पर बैठे ग्रामीण, पड़सगांव बाई ग्राम पंचायत का है मामला
सेलू  उपसरपंच के साथ अनशन पर बैठे ग्रामीण, पड़सगांव बाई ग्राम पंचायत का है मामला

डिजिटल डेस्क, सेलू. समीपस्थ पडसगांव बाई ग्रापं में सरपंच धीरज लेंडे द्वारा नियमबाह्य काम करने के विरोध में उपसरपंच समेत ग्रामीणों ने सोमवार 3 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट के सामने बेमियादी अनशन पर बैठे है। प्रमुख मांगे पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रखने की बात उपसरपंच शारदा बोरकुटे ने कही। बता दें कि, पड़सगांव बाई ग्राम पंचायत के उपसरपंच व नागरिक सरपंच के नियम बाह्य काम के विरोध में बेमियादी अनशन पर बैठे हैं। जिसमें प्रमुख मांगे कुछ इस प्रकार है। जिसमें पहली मांग व्यायाम शाला निर्माण काम के लिए जगह 25 फरवरी 2022 के विशेष ग्राम सभा नियमबाह्य ठहराकर फिर से विशेष ग्रामसभा लेने के चलते सरपंच ग्रा. पं. को आदेश दिया जाए। ग्रापं के स्वयं के स. क्र. 184 रहते हुए सरकार के स्वयं के स. नं. 703 महसूल अनुमति न लेते हुए नदी किनारे की बाढ़ग्रस्त अयोग्य जगह रद्द कर चालू किए गए निर्माणकार्य को स्थगति आदेश दिया जाए। निर्माणकार्य की टेंडर प्रक्रिया 16 जून 2022 के मासिक सभा का प्रस्ताव 20 सितंबर 2022    के मासिक सभा का नामंजूर करने के बाद भी सरपंच के द्वारा मनमर्जी से निर्माणकार्य शुरू करने के कार्यवाही को तत्काल स्थगति किया जाए। वहीं सभी विषय पर तत्काल से कार्रवाई न करने पर सोमवार 3 अक्टूबर गांधी जयंती शुभ मुहूर्तपर आमरण अनशन, श्रृंखलाबद्ध अनशन किया जा रहा है। इस अवसर पर उपसरपंच शारदा बोरकुटे, ग्राम पंचायत सदस्य दिलीप घुगरे, गंगाधर कुबडे, गजानन धाबडधुसके, लक्ष्मी ईरपाची राजू भट समेत गांव के नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   4 Oct 2022 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story