फरार शिक्षक की छुट्टी अर्जी से शाला में हंगामा, महिला समेत दो पर अपराध दर्ज 

Uproar in the school due to the leave application of the absconding teacher
फरार शिक्षक की छुट्टी अर्जी से शाला में हंगामा, महिला समेत दो पर अपराध दर्ज 
खामगांव फरार शिक्षक की छुट्टी अर्जी से शाला में हंगामा, महिला समेत दो पर अपराध दर्ज 

डिजिटल डेस्क, खामगांव. शिक्षिका के साथ छेड़खानी करने मामले में अपराध दर्ज शिक्षक की पत्नी तथा भाई ने पलशी बु यहां के जिला परिषद स्कुल में हंगामा मचाकर फरार शिक्षक की छुटटी मंजूर करने के लिए दबाव लाकर छुटटी अर्जी के सत्य प्रत पर हस्ताक्षर तथा सिक्का देने के लिए धमकी दी। इस मामले में मुख्याध्यपक के शिकायत पर से संबधित शिक्षक के पत्नी समेत भाई के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने विविध धाराओ के तहत अपराध दर्ज किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कुल के सहकारी शिक्षिका के नाम से प्रेम कविता लिखकर शैक्षिक ग्रुप पर वायरल की। उसी तरह शिक्षिका को गलत इरादे से देख शिक्षिका के साथ छेडखानी की। इस मामले में संबधित शिक्षिका की शिकायत पर से रोहिदास रामदास राठोड (५२) इस शिक्षिक के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इस बीच इस शिक्षक की छुटटी तुरंत मंजुर करने तथा छुटटी अर्ज की सत्यप्रत पर हस्ताक्षर तथा सिक्के के लिए उक्त शिक्षक के पत्नी तथा भाई ने दबाव लाया। उसी तरह प्रधानाध्यापक के टेबल पर का सिक्का लेकर खुद के हाथों से सत्यप्रत पर मारा। पश्चात सिक्का फेंक देते मुख्याध्यापक को धमकी दी, इस आशय की शिकायत पलशी बु. के प्रधानाध्यापक कैलास प्रभु राठोड (५४) निवासी पलशी बु. ने दी। जिस पर से पुलिस ने दिलीप रोहिदास राठोड निवासी बुलढाणा के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने धारा १८६, १८९ तथा क्रिमीनल ला अमेंटमेंट एक्ट १९३२ के धारा ७ तहत अपराध दर्ज किया। आगे की जांच चल पुलिस कर रही हैं।

Created On :   5 Sept 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story