Khamgaon News: वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • दुपहिया सवार की मौत
  • वाहन की टक्कर में हादसा
  • पुलिस ने मामला दर्ज किया

Khamgaon News . वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत हो गई। खामगांव-अकोला मार्ग पर स्थित पिंप्राला मोड़ समीप घटना शुक्रवार को घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अकोला मार्ग पर पिंप्राला मोड समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने दुपहिया को टक्कर मार दी, जिसमें दुपहिया सवार शांताराम बालकृष्ण भोपले उम्र 40 साल निवासी नीमकवला गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तुरंत सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया, लेकिन वैद्यकीय अधिकारी ने जांच कर उन्हें मृत घोषित किया। मामले में सामान्य अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. राजपूत की ओर से कक्षसेवक किशोर अजनसांडे ने ग्रामीण पुलिस थानें में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।


Created On :   7 Dec 2024 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story