अलीराजपुर: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत किसानों को मिली सम्मान निधि

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अलीराजपुर: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत किसानों को मिली सम्मान निधि

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भोपाल में क्रियान्वयन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के लाखों किसानों को प्रतिवर्ष दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में कुल छः हजार रूपये प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए राज्य के किसानों को प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो-दो हजार रुपये जमा कर कुल चार रूपये की सम्मान निधि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इस तरह केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब दस हजार हो जाएगी। प्रदेश सरकार की ‘‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना‘‘ से प्रदेश के अधिकांश किसानों को लाभ होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी किया गया। जिला मुख्यालय पर इस कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चैहान, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं कृषक हितग्राहियों द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया । इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चैहान ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराल, पूर्व विधायक श्री नागर सिंह चैहान व श्री माधौसिंह डावर द्वारा सावलसिंह पिता गुमान सिंह निवासी जोबट ,भीमसिंह पिता दशरिया निवासी कट्टीवाडा ,नितिन पिता चुपसिंह निवासी सोण्डवा, भीमसिंह पिता रेवचन्द्र निवासी च.शे.आजाद नगर ,प्रतापसिंह पिता गुमानसिंह निवासी अलीराजपुर जिले के पाच किसानों को किसान कल्याण योजना संबंधी प्रमाण पत्र व सम्मान निधि के चेक वितरित किए और बताया कि योजना की राशि किसानों के खाते में मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा की जा चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सीमांक एप का सिंगल क्लिक से शुभारम्भ किया । उन्होने बताया कि इस नई सुविधा से प्रदेश का कोई भी किसान अपने एंड्राइड फोन से कही से भी अपनी जमीन का नक्षा व सीमांकन देख सकता । इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी जमीन का सीमाकंन किया जा सकता है। किसानों को सीमांकन करने कर ली यहा वहा नही जाना होगा सिंगल क्लिक से अपनी व किसी भी जमीन का सीमांकन कर सकता है। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सुरेशचन्द्र वर्मा , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, डिप्टी कलेक्टर श्री अखिल राठौर एवं राकेश परमार समेत अन्य अधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधी भी मौजूद थे।

Created On :   28 Sept 2020 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story