नर्मदा नदी पार कर अपने गांव जा रही दो महिलाओं की  डूबने से मौत 

Two women going to their village crossing Narmada river die due to drowning
नर्मदा नदी पार कर अपने गांव जा रही दो महिलाओं की  डूबने से मौत 
नर्मदा नदी पार कर अपने गांव जा रही दो महिलाओं की  डूबने से मौत 

डिजिटल डेस्क डिंडोरी। विक्रमपुर चौकी अंतर्गत नर्मदा नदी में डूबने से दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगारपुर निवासी कमली बाई उम्र 62 अपनी रिश्तेदार पौंडी निवासी अनंती बाई 70 वर्ष के साथ किसी रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम राघवपुर गई थी। जहां कार्यक्रम के बाद मंगलवार सुबह दो अन्य महिलाओंं के साथ कमली बाई व अनंती बाई नर्मदा नदी को पार कर अपने ग्राम सिंगारपुर लौट रही थी तभी दोनों महिलाएं गहरे पानी में चली गई। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राघवपुर और सिंगारपुर नर्मदा नदी के दोनों ओर अलग-अलग बसे है। यहीं कारण है कि मृतक वृद्ध महिलाएं नदी में पानी होने के बावजूद सीधे तौर पर पानी को पार वापस लौट रही थी तभी यह घटना घटी। चौकी प्रभारी वेदराम हिनौते ने बताया कि गर्मी के दिनों में जब नर्मदा का जल स्तर कम हो जाता है तब दोनों गांव के ग्रामीण इस नदी से ही आवागमन करते थे। पूर्व में ग्रामीणों ने इस नदी से आने-जाने के लिए अस्थाई रास्ता भी बनाया हुआ था, लेकिन अभी नर्मदा का जल स्तर गर्मी की अपेक्षा बढ़ा हुआ था। यही कारण रहा कि वृद्ध महिलाएं अचानक से गहरे पानी में चली गई और उनकी डूबने से मौत हो गई। घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Created On :   6 Oct 2020 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story