सड़क दुर्घटना में दुपहिया सवार युवक की मौत

Two wheeler rider dies in road accident
सड़क दुर्घटना में दुपहिया सवार युवक की मौत
खामगांव सड़क दुर्घटना में दुपहिया सवार युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, खामगांव। एक चार पहिया वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार २१ वर्षीय युवक की मौत होने की घटना शेगांव–खामगांव मार्ग पर स्थित एसएसडीवी स्कूल के सामने सेामवार दि २९ नवम्बर को दोपहर दो बजे के दौरान घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के बोरजवला निवासी महेश पवार अपनी दुपहिया से सोमवार २९ नवम्बर की दोपहर के समय शेगांव की ओर जा रहा था। इसी बीच एसएसडीवी स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में दुपहिया सवार महेश पवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । हादसे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   1 Dec 2021 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story