- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- दो बार के स्वर्ण पदक विजेता पुलिस...
दो बार के स्वर्ण पदक विजेता पुलिस के श्वान राणा के निधन, सम्मान के साथ किया गया अतिंम संस्कार
डिजिटल डेस्क, हिंगोली. नशील पदार्थों की धड़पकड़ करने वाले दल में कार्यरत श्वान दस्ते के राणा नामक डॉग के निधन पर भावपूर्ण वातावरण में सम्मान सहित अंतिम संस्कार किया गया। राणा पिछले 10 वर्ष 4 माह से दस्ते का हिस्सा था। उसका 30 नवंबर को दुखद निधन हो गया। पिछले कई वर्षो से राणा ने नशीले पदार्थो की खोज में अहम भूमिका निभाई, जिससे कई बड़े खुलासे किए जा सके। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक कार्यक्रमों, चोरी जैसी वारदातों में भी उसका सहयोग लिया गया था। राणा के इसी कार्यो के चलते पुलिस कर्तव्य मेले में उसे वर्ष 2013 और वर्ष 2018 में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। बुधवार को उसके दुखद निधन के पश्चात पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर ने पुष्पचक अपर्ण किया। उसके पश्चात उपस्थित आर्म गार्ड ने एस.एल.आर से आकाश में गोलियां चला अंतिम विदाई दी। पुलिस मुख्यालय परिसर में ही राणा का अंतिम संस्कार किया गया।गृह विभाग के प्रभारी पुलिस उपअधीक्षक वैजनाथ मुंडे, सपुनि राजेश मलपिलु, श्वान दस्ते के आरक्षित पुलिस उपनिरीक्षक सतीष मुलतकर सहित बीडीडीएस-एटीबी शाखा के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   1 Dec 2022 8:01 PM IST