बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट

Two persons assaulting an employee of the Electricity Mahavitaran Company
बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट
खामगांव बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, खामगांव. बिजली बिल की वसूली करने के लिए गए बिजली महावितरण कंपनी के कर्मचारी को दो व्यक्तियों ने मिलकर मारपीट करने की घटना शहर से करीब ग्राम पहुंचरा में घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली वितरण कंपनी कार्यालय में कार्यरत होनेवाले कर्मचारी वरिष्ठ टेक्नेशियन ज्ञानेश्वर हिरडकर (३०) पहुंरजिरा के जानकी नगर में बिजली बिल वसूली करने के लिए गए थें। इस बीच उन्होंने धम्मपाल सापुर्डा खंडेराव को बिजली बिल अदा करने के बारे में पुछने पर उसने विवाद कर कर्मचारी ज्ञानेश्वर हिरडकार के साथ धम्मपाल खंडेराव एवं सापुर्डा खंडेराव ने मिलकर मारपीट करते पत्थर मारकर घायल किया। उसी तरह सरकारी काम में बाधा निर्माण की इस आशय की शिकायत रामेश्वर हिरडकार ने जलंब पुलिस थाने में दर्ज कराई। उक्त शिकायत पर से पुलिस ने उपरोक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही हैं।

Created On :   25 May 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story