जहर पीने से दो की हालत गंभीर

Two are in critical condition after drinking poison
जहर पीने से दो की हालत गंभीर
खामगांव जहर पीने से दो की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, खामगांव। विविध जगह पर जहरीली दवा पीने से दो की हालत गंभीर होने की घटना तहसील के ग्राम किन्ही महादेव एवं घाटपुरी में २३ मई को घटी। उक्त दोनो को इलाज के लिए यहां के सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम किंन्ही महादेव निवासी शारदा पांडूरंग भरगडे (१९) ने गलती से जहरीली दवा पीने से उसकी हालत गंभीर हुई। यह प्रकार नजर आते ही रिश्तेदारों ने उसे २३ मई को दोपहर के समय यहां के सामान्य अस्पताल में दाखिल किया था। दूसरी घटना में शहर से करीब ग्राम घाटपुरी के गजानन कॉलनी परिसर निवासी युवक अनिकेत विजय शेलके (२०)ने जहरीली दवा पीने से उसकी हालत गंभीर हुई। यह प्रकार नजर आते ही उसे २३ मई को यहां के सामान्य अस्पताल में गंभीर हालत में दाखिल किया था। जहरीली दवा पीने के कारण खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ।

Created On :   25 May 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story