- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं...
ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं होंगे पुरस्कार के हकदार
डिजिटल डेस्क, कटनी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए वे टीचर पात्र नहीं होंगेए जो रोक के बाद भी अतरिक्त कमाई का जरिया बनाते हुए इसे प्रोफेशनल बना लिए थे। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में तिथि और नियमों की घोषणा कर दी है। जिसमें 20 जून तक होनहार शिक्षकों के पास आवेदन देने का मौका है। ऑनलाइन स्व नामांकन के माध्यम से भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की बेवसाइट पर ये अपने फार्म जमा कर संकेंगे।
यह है मापदंड
सरकारीए स्थानीय निकाय, अनुदान प्राप्त, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई, हायर सेकेंडरी, मॉडल स्कूल एवम सीआईबीएसई और आईसीएससी से संबंध स्कूल में कार्यरत शिक्षक नामांकन हेतु पात्र होंगे। नियमित रूप से कक्षा में अध्यापन कराने वाले के पास ही यह अवसर है। संविदा और अतिथि शिक्षक पात्र नहीं होंगे।
जिला चयन समिति करेगा स्क्रूटनी
ऑनलाइन आवेदन का जिला स्तर पर परीक्षण किया जाएगा। समिति में अध्यक्ष राज्य शासन का प्रतिनिधत्व करने वाले डाइट प्राचार्य रंहेगे। सदस्य के रूप में कलेक्टर द्वारा नामकित शिक्षाविद शामिल रहेंगे।
इन कार्यों का मूल्यांकन
शिक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन होगा। इसी के आधार पर वे पुरस्कार के हकदार होंगे। जिसमें समुदायए माता पिता को प्रोत्साहित करने वाले कार्यों का हिसाबए वार्षिक रिपोर्टए बिना शिकवा शिकायत के नियमित रूप से स्कूल जाना साथ में अन्य कार्यों को भी जोड़ा गया है।
Created On :   8 Jun 2022 5:08 PM IST