बालापुर-पारस मार्ग से राशन का चावल लेकर जा रहा था ट्रक, टायर फटने से वाहनों में भिड़ंत

Truck carrying ration rice from Balapur-Paras road, Vehicle collision due to tire burst
बालापुर-पारस मार्ग से राशन का चावल लेकर जा रहा था ट्रक, टायर फटने से वाहनों में भिड़ंत
दुर्घटना बालापुर-पारस मार्ग से राशन का चावल लेकर जा रहा था ट्रक, टायर फटने से वाहनों में भिड़ंत

डिजिटल डेस्क, बालापुर. बालापुर-पारस मार्ग पर राशन का चावल लेकर जाने वाले ट्रक का टायर फटने से सामने से आने वाले बल्खर(राख की यातायात करने वाला) से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर घायल होने की घटना मंगलवार, 27 दिसंबर को दोपहर 1 बजे के दौरान घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राशन का चावल बालापुर के गोदाम से ट्रक क्र. एम.एच.११ ए.एल.०९९२ में लदकर बालापुर तहसील के नागद, सागद, जानोरी, वझेगांव की ओर पारस मार्ग से जा रहा था।  इस बीच पारस फाटे के गुरुद्वारा से कुछ अंतराल पर नाले के पास ट्रक का अचानक टायर फटने से ट्रक व बल्खर में बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में चालक गंभीर हुआ है। जिससे इलाज के लिए अकोला के सर्वोप्चार में रेफर किया गया है।

बालापुर के गोदाम से राशन का चावल से लदा ट्रक पारस फाटे से जा रहा था। इस बीच पारस फाटे के गुरुद्वारा से कुछ अंतराल पर के पोई के नाले के पास ट्रक का अचानक टायर फुटने से पारस की ओर से बालापुर की दिशा से आने वाले बल्खर वाहन क्रमांक एम.एच.१२ एल.टी. ६९०७ को पीछे से जोर से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में आपूर्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक संतोष इंगले(४०) अकोला गंभीर घायल होने की जानकारी है। उस घायल को  घटनास्थल पर उपस्थित नागरिकों ने अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में रेफर किया है। इस दुर्घटना में ट्रक का टायर फटने से हुआ है। लेकिन वाहनों की किसी भी तरह की दखल न लेते हुए रास्ते पर वाहन रफ्तार से दौड़ते हुए दिखते है। जिससे ऐसी दुर्घटनाओ से बचने के लिए वाहन धारकों ने अपने वाहनों को पहले जांचना आवश्यक हुआ है।

 

Created On :   28 Dec 2022 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story