- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बालापुर
- /
- 26 ग्रापं के सरपंच और सदस्य पद के...
26 ग्रापं के सरपंच और सदस्य पद के कुल नामांकन 420
![Total nomination for the post of Sarpanch and Member of 26 Grapes 420 Total nomination for the post of Sarpanch and Member of 26 Grapes 420](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/12/total-nomination-for-the-post-of-sarpanch-and-member-of-26-grapes-420_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, बालापुर. तहसील के ग्रामपंचायत चुनाव की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। इस चुनाव में सरपंच का चयन सीधे जनता से होगा। जिससे के चलते यह चुनाव और रोमांचकारी होने वाला है। तहसील की 26 ग्रामपंचायत के चुनाव होने वाले है जिसमें 28 नंवबर से 2 दिसंबर तक नामनिर्देशन पत्र भरे गए है। तहसील की 26 ग्रामपंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव के चलते सर्दी के माहौल में भी चुनाव की सरगर्मीया तेज होने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस चुनाव में खर्च की मर्यादा सरपंच पद के लिए 50 हजार से 1 लाख 75 हजार तक है वहीं सदस्य के लिए 25 से 50 हजार तक खर्च की मर्यादा रखी गइ है। इस चुनाव के में सरपंच पद के लिए 139 और सदस्य पद के लिए 198 सीटों के लिए 420 नामनिर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। इसमें 227 पुरुष औ 332 महिलांओं ने नामांकन दाखिल किए है। चुनाव 18 दिसंबर को होने वाले है। इस चुनाव के लिए 9 चुनाव निर्णय अधिकारी, 6 सहाय्यक चुनावनिर्णय अधिकारी, 10 सहाय्यक कर्मचारी चुनाव प्रकिया को सफल बनाने के लिए प्रयास करेंगे।
Created On :   5 Dec 2022 6:07 PM IST