नलगोंडा में भिड़े टीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ता, कई मकान और मोटरसाइकिलें ध्वस्त
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। नलगोंडा जिले में टीआरएस और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे पर बमों और बीयर बोतलों से हमला करते हुए आम लोगों को परेशान और भयभीत कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नलगोंडा जिले के तिरुमलगिरी मंडल के नायकुनी तांडा में संसदीय चुनाव को लेकर हुए एक झगड़ा टीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद का कारण बना। इससे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर बमों व बीयर बोतलों से हमला किया।
इस हमले में तांडा स्थित करीब 20 मकान ध्वस्त हो गए और कुछ मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। इन झगड़ों के बीच लोग तांडा में रहे बिना घर छोड़कर जा रहे हैं। परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए पुलिस बल मैदान में उतर चुके हैं।
Created On :   15 April 2019 11:31 PM IST