- Home
- /
- तेलंगाना : कोयला खदान में ब्लास्ट,...
तेलंगाना : कोयला खदान में ब्लास्ट, 4 कर्मचारियों की मौत, 2 गंभीर
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद । पेद्दापल्ली जिला रामगुंडम में मंगलवार के दिन भीषण दुर्घटना घटी। इस दुर्घटना में 4 सिंगरेनी कर्मियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगुंडम के ओपन कास्ट कोयले की खदान में ओसीपी वन में दुर्घटनावश विस्फोटक पदार्थ ब्लास्ट होने के कारण वहां पर कार्यरत चार कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में गोदावरी खाने के रहने वाले राकेश, प्रवीण, और रतना पुर के रहने वाले राजेश अर्जया के रूप में शिनाख्त की गई है। घटना में रत्नापुर के रहने वाले व्यंकटेश और भिमाया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल कर्मियों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि देगी गनी वन में 13 मजदूर कार्यरत थे। जिसमें से 5 मजदूर पानी पीने के लिए गए थे। जिससे उनकी जान बच गई। सिंगरेनी अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया । मृतकों के शवों पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
Created On :   2 Jun 2020 3:04 PM IST