रिहायशी इलाके में लगनेवाले साप्ताहिक बाजार से परेशानी, होते रहता है विवाद

Trouble with weekly market in residential area, disputes keep happening
रिहायशी इलाके में लगनेवाले साप्ताहिक बाजार से परेशानी, होते रहता है विवाद
तुमसर रिहायशी इलाके में लगनेवाले साप्ताहिक बाजार से परेशानी, होते रहता है विवाद

डिजिटल डेस्क, तुमसर। शहर के आसपास आधे से अधिक बाजार सड़क पर भर रहा है। परिणामवश नागरिकों को पैदल चलने में कठिनाई हो रही है। वहां हो रहे आवागमन से वाहन चालक समेत आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। यह समस्या अभी तक हल नहीं हुई है। तुमसर शहर में मंगलवार को सप्ताहिक बाजार रहता है। अभी कोरोना का प्रभाव कम होने से सभी प्रतिबंध हटाए गए हंै। इससे ग्रामीण इलाके के नागरिक बड़ी संख्या में शहर में सप्ताहि बाजार के दिन खरीदी के लिए आते हैं। बाजार में जीवन उपयोगी वस्तुओं की दुकानें लगी रहती है। इस बाजार के दिन शहर में नागरिकों की खरीदी के लिए भीड़ रहती है। फल और सब्जी के विक्रेताओं के हाथठेलों की भीड़ रहती है। मार्ग पर ही फुटपाथ विक्रेताओं ने अतिक्रमण किया है। इससे इस मार्ग की चौड़ाई कम हुई है। सप्ताहिक बाजार में विक्रेता मार्ग पर अपनी दुकानें लगा रहे हंै। इससे इस जगह सप्ताह के बाजार के दिन यातायात की समस्या निर्माण हो रही है। विशेष शहर में वाहनों के पार्किंग की समस्या गंभीर है। खरीदी के लिए आ रहे नागरिकों को अपने वाहन सड़क पर खड़़े करने पड़ रहे हैं।  नियम के अनुसार हर एक दुकान में ग्राहक अपने वाहन रख रहे हैं। इस लिए वाहनों के पार्किंग का निर्माण करना जरूरी है। परंतु शहर के बाजार में वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है। खरीदी के लिए आ रहे नागरिकों को अपनी वाहनें मार्ग पर खड़ी करनी पड़ रही है। इससे यातायात की समस्या हो रही है। सप्ताह में बाजार के दिन पैदल चल रहे ग्राहकों को समस्या हो रही है। यातायात करते समय वाहन-चालक व ग्राहकों में वाद-विवाद हो रहे हैं।
 

Created On :   24 March 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story