- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Tumsar
- /
- निवेशक के 38 लाख ठगने वाले तीन...
निवेशक के 38 लाख ठगने वाले तीन नामजद, तुमसर थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). दोगुनी राशि लौटाने का प्रलोभन देकर निवेशक से लाखों रुपए लेकर गबन करने वाले तीन लोगों के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद तुमसर पुलिस ने रविवार 4 दिसंबर को मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने निवेशक से कुल 38 लाख 77 हजार 60 रुपयों की ठगी की थी। आरोपियों में तुमसर के सार्वजनिक वाचनालय के ऊपर रहने वाले कुंजनलाल भोंडेकर (30), श्रीमती मृणाली शहारे (25) तथा ओमप्रकाश रमेश गायधने (33) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे की जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने तुमसर के रविदास नगर निवासी दुर्गेश सुरेश कनोजे से दोगुना रिटर्न देने के नाम पर कुल 38 लाख 77 हजार 60 रुपए लिए। कुंजनलाल भोंडेकर, मृणाली शहारे, ओमप्रकाश गायधने ने यह रुपए ट्रडविन मल्टी सर्विस प्राइवेेट लिमिटेड, वर्ड मोटीव, ट्रेड इनफिनीटी मल्टी सर्विस इन कंपनियों में निवेश करने के बाहने रुपए मांगे थे। लेकिन उन्होंने रुपए निवेश न करते हुए हड़प लिए। अपने साथ ठगी होने की भनक लगने पर दुर्गेश सुरेश कनोजे (35) की शिकायत पर अपर पुलिस निरीक्षक ईश्वर कातकाडे ने मामले की जांच कर तीनों आरोपियों पर धारा 420, 406, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मदनकर कर रहे हैं।
नौकरी लगाने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी
गोंदिया के सालेकसा थाने के तहत ग्राम पानगांव (साकरीटोला) निवासी 25 वर्षीय युवक अंकित अरुण ठाकरे के साथ धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने मिल्ट्री इंजीनियर सर्विस (एमईएस) विभाग में पंप ऑपरेटर की नाैकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 6 लाख 25 हजार रुपए लेकर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। जब अंकित नियुक्ति पत्र के साथ नौकरी के लिए गया तो पता चला कि उसके पास का नियुक्ति पत्र ही फर्जी है। फरियादी अंकित ठाकरे की शिकायत पर भादंवि की धारा 420, 468, 417, 34 के तहत सालेकसा थाने में 3 आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच पुलिस उपनिरीक्षक शिंदे कर रहे हैं।
Created On :   6 Dec 2022 7:29 PM IST