लोन दिलाने के नाम पर आईडी प्रूफ लिए और बना ली फर्जी कंपनी

Took ID proof in the name of getting loan and made a fake company
लोन दिलाने के नाम पर आईडी प्रूफ लिए और बना ली फर्जी कंपनी
मजदूर और चाय वाले के नाम पर है कंपनी लोन दिलाने के नाम पर आईडी प्रूफ लिए और बना ली फर्जी कंपनी

डिजिटल डेस्क कटनी । सेंट्रल जीएसटी टीम द्वारा बीते दिनों शहर में बोगस कंपनी  पर दी गई दबिश में नया खुलासा हुआ है। मजदूर और चाय वाले के नाम पर कंपनी बनाकर टैक्स चोरी में जब सीजीएसटी ने पूछताछ की तो पता चला कि लोन दिलाने के नाम पर आईडी प्रूफ लेकर उनका उपयोग बोगस कंपनी बनाने में किया। फिलहाल सीजीएसटी ने संबंधित फर्म के बैंक ट्रांजेक्शन पर रोक लगवा दी है। बी.एस.इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के नाम पर हुए लाखों के कारोबार के बाद भी जब टैक्स का भुगतान नहीं हुआ तब सेंट्रल जीएसटी जबलपुर की टीम ने पिछले दिनों छापामारी की थी। जिसमें कंपनी के कर्ताधर्ता राकेश तिवारी चाय बेचता मिला जबकि दूसरा बब्बूसिंह मजदूरी करता है। सीजीएसटी की टीम को प्राथमिक जांच  के दौरान राकेश तिवारी एवं बब्बू सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर उनसे आधारकार्ड एवं अन्य दस्तावेज लिए थे एवं बंैक में खाते खुलवाए थे लेकिन लोन नहीं मिला। सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बी.एस.इंटरप्राइजेज के संचालकों को समन जारी किए गए हैं। टीम को पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि बंैक से ऋण दिलाने के नाम पर उनसे कागजात लिए थे। दोनों से गहन पूछताछ के बाद असली कर्ताधर्ताओं तक पहुंचा जाएगा।


 

Created On :   16 Sept 2021 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story