- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- टीकमगढ़ ; निवाड़ी में मिले 24 नए...
टीकमगढ़ ; निवाड़ी में मिले 24 नए कोविड पेशेंट, 164 पहुंची मरीजों की कुल संख्या
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। बीते 24 घंटे में कुल 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही टीकमगढ़-निवाड़ी जिले में कुल कोविड पेशेंट की संख्या 164 हो गई है। जिनमें 145 टीकमगढ़ और 19 निवाड़ी जिले के शामिल हैं। नए मरीजों में टीकमगढ़ शहर के 15, नैनवारी, मनपसार और बम्होरीकलां के एक-एक शामिल हैं। 6 कोरोना मरीज निवाड़ी जिले में निकले हैं। 2 जुलाई से 12 दिन में कुल 108 कोरोना मरीज सामने आए हैं।
24 नए कोरोना मरीजों में सर्वाधिक 15 टीकमगढ़ शहर के शामिल हैं। शहर में पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के परिजन संपर्क में आए 13 लोग कुंडेश्वर में क्वारेंटाइन हैं। जिनकी सोमवार को बीएमसी सागर से कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के बड़ागांव के वार्ड-9 में एक कोविड पेशेंट मिला है। इसके अलावा शहर के चकरा क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसके परिवार में पूर्व से कोरोना संक्रमित सदस्य है। बीएमसी सागर से सोमवार को राहत भरी रिपोर्ट आई हैं। जिले से भेजे गए 53 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
किल कोरोना अभियान में ड्यूटी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निकला कोरोना : किल कोरोना अभियान में ड्यूटी करने वाली पलेरा ब्लॉक के बम्हौरी कला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। किल कोरोना अभियान में ड्यूटी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (52) कोरोना संक्रमित पाई गई है। अभियान में ड्यूटी के कारण बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में आने की आशंका है। कार्यकर्ता पलेरा ब्लॉक के बम्हौरी कला गांव की बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। उसके संपर्क में रहे 8 लोगों को पलेरा के शासकीय रविदासपुरा बालिका छात्रावास में क्वारेंटाइन किया गया है। पलेरा तहसीलदार हर्षिल चौधरी ने बम्हौरीकलां पहुंचकर निरीक्षण किया। चिन्हित एरिया को बैरिकेड्स लगाकर सील किया है।
ग्वालियर में इलाज के दौरान संक्रमण : खरगापुर तहसील के मनपसार गांव में 35 वर्षीय युवक को कोरोना निकला है। करीब एक सप्ताह पूर्व युवक ग्रामीणों से विवाद में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे ग्वालियर रैफर किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार युवक 10 जुलाई शुक्रवार को ग्वालियर से लौटकर घर मनपसार पहुंचा, उसे रात में ही उल्टी हुई। इसलिए एम्बुलेंस बुलाकर परिजन शनिवार सुबह उसे जिला अस्पताल ले लाए। जहां कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। कोविड पेशेंट मिलने के बाद बल्देवगढ़ बीएमओ डॉ. अभिषेक सोलंकी के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में स्क्रीनिंग की। चिन्हित एरिया को सील किया गया है।
Created On :   14 July 2020 3:11 PM IST